ग्राम पंचायत उपचुनाव:- नौरंगाबाद से मायादेवी तो गुलरिया पत्थरशाह से आशिक अली विजयी।

---Advertisement---

निघासन खीरी: विकासखंड की ग्राम पंचायत नौरंगाबाद व गुलरिया पत्थरशाह के प्रधान पद पर हुए उपचुनाव की मतगणना संपन्न हो गई। दोनों सीटों पर नए प्रधान को बागडोर सौंपी गई है।
गुरुवार को ब्लॉक परिसर में विकासखंड निघासन की ग्राम पंचायत नौरंगाबाद व गुलरिया पत्थरशाह की प्रधान पद पर हुए चुनाव की मतगणना की गई। जिसमे नौरंगाबाद से प्रत्याशी मायादेवी ने अपने प्रतिद्वंदी दिनेश को 258 वोटों से हराया। इससे पूर्व में यहां मायादेवी के पति रतिराम प्रधान थे जिनकी हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। वहीं बात करें गुलरिया पत्थरशाह की तो यहां से आशिक अली ने अपने प्रतिद्वंदी प्रत्याशी मुनेश कुमार को 79 वोटों से हराया।
ग्राम पंचायत नौरंगाबाद में कुल 4514 वोटर है जिसमे कुल 3482 लोगों ने मतदान किया। जिसमे विजयी प्रत्याशी मायादेवी को कुल 1364 मत मिले तो वहीं प्रतिद्वंदी प्रत्याशी दिनेश को कुल 1106 मत मिले। वही ग्राम पंचायत गुलरिया पत्थरशाह में कुल 3163 वोटर है जिनमे 2285 लोगों ने मतदान किया। विजयी प्रत्याशी आशिक अली को कुल 843 मत मिले तो वहीं प्रतिद्वंदी प्रत्याशी मुनेश को 763 मत प्राप्त हुए।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment