गांव की गलियों में घूम रहा था मगरमच्छ, वन टीम ने किया रेस्क्यू! देखें वीडियो।

---Advertisement---

बिजनौर: जल में रहकर मगर से बैर तो कर नहीं सकते लेकिन यदि मगरमच्छ गांव की गलियों में घूमता नजर आए तो। बिजनौर के एक गांव में ऐसा ही मामला सामने आया। नांगल सोती गांव की गली में विशालकाय मगरमच्छ को देख हड़कंप मच गया।

गली में विशाल मगरमच्छ को देख कुत्ता भी भौंकने लगा। ग्रामीणों ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी और उनके आने तक स्थिति संभालने की कोशिश में जुट गए। इस चक्कर में विशालकाय मगरमच्छ को लोग पत्थर मारते भी नजर आए है।
पानी में रहने वाला विशालकाय मगरमच्छ बड़ी देर तक गांव की गलियों में टहलता रहा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो में एक कुत्ता इस विशालकाय मगरमच्छ को परेशान करता दिख रहा है वहीं एक शख्स भी विशालकाय मगरमच्छ को पीछे से लात मारता दिख रहा है। उ यह सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मगरमच्छ को पकड़कर नदी में छोड़ा।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment