नाली में व्याप्त गंदगी की वजह से चोक हुई नाली, झंडी राजा के आग्रह पर चला सफाई अभियान।

---Advertisement---

निघासन खीरी: ग्रामीणों के जल निकासी की समस्या को देखते हुए झंडी स्टेट के राजा राज राजेश्वर सिंह के आग्रह पर झंडी चौराहा से झंडी गांव तक विगत वर्ष नाली का निर्माण कार्य संपन्न हुआ था साथ में झंडी गांव के मुख्य मार्ग के चौड़ीकरण को लेकर सड़क के दोनो तरफ इंटरलॉक लगवाई गई थी।

मगर नाली की सफाई न होने के चलते नाली पूरी तरह से चोक हो गई थी और उसका गंदा पानी सड़क पर बहने लगा था। नौबत यहां तक आ गई थी कई ग्रामीणों ने मच्छरों व बदबू के प्रकोप से बचने के लिए कई जगह पर नाली को मिट्टी से पाट दिया था। जब यह जानकारी झंडी राजा राज राजेश्वर सिंह को हुई तो उन्होंने ग्राम सचिव व रोजगार सेवक से बात की यही नहीं राजा झंडी ने बीडीओ निघासन जयेश कुमार सिंह को नाली की स्थित के बारे में अवगत कराया। जिसके बाद बीडीओ के निर्देश पर नाली की सफाई की गई अब नाली के ऊपर पत्थर डालने का भी कार्य किया जाएगा।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment