सांप और नेवले की लड़ाई देख रही युवती को सांप ने दो जगह डसा, मौत

---Advertisement---

बिलासपुर (रामपुर)। घर के आंगन में सांप और नेवले की लड़ाई देख रही युवती पर अचानक सांप ने हमला कर दिया। सांप के दो जगह डसने पर युवती को अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान 14 घंटे के अंदर युवती की मौत हो गई। यह घटना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।
मामला तहसील क्षेत्र की नरखेड़ा ग्राम पंचायत का है। गांव निवासी मौ. यासीन बीते शुक्रवार की शाम पांच बजे किसी काम से घर से बाहर गए थे। इस दौरान उनकी पुत्री गुलिस्ता उर्फ छोटी तथा पत्नी घर पर अकेली थीं। इसी बीच अचानक एक सांप और नेवला आपस में लड़ाई करते हुए घर में घुस गए। सांप-नेवले की लड़ाई देखने के लिए उनके घर में मोहल्लेवासियों की भीड़ जुट गई। इसी बीच गुलिस्ता उर्फ छोटी नेवले और सांप की लड़ाई देखते-देखते थोड़ा करीब पहुंच गई। इस दौरान सांप ने नेवले से लड़ाई छोड़ युवती को दो जगह डस लिया, जिससे हड़कंप मच गया। मोहल्लेवासियों ने लाठियों से सांप को हटाने का प्रयास किया, मगर सांप युवती को दो जगह डसकर भाग गया।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment