दो इंस्पेक्टरों की प्रेम कहानी में उस वक्त भूचाल आ गया जब प्रेमी इंस्पेक्टर की पत्नी ने रंगे हाथों पकड़ लिया, देखें पूरा वीडियो।

---Advertisement---

लखनऊ: यूपी के आगरा के रकाबगंज में दो शादीशुदा पुलिस इंस्पेक्टरों की प्रेम कहानी में प्रेमी इंस्पेक्टर की पत्नी विलेन की भूमिका में आ गई।

आगरा में तैनात महिला इंस्पेक्टर शैली राणा से मुलाक़ात के लिए मुज़फ्फरनगर में पोस्टेड इंस्पेक्टर पवन चौधरी पहुंचे थे। पत्नी को भनक लग गई, दोनों प्रेमी इंस्पेक्टर प्रेमालाप में व्यस्त थे। अचानक हंगामा शुरू हो गया। इंस्पेक्टर की पत्नी ने अपने पति और उसकी इंस्पेक्टर प्रेमिका शैली राणा को पीटना शुरू कर दिया। मीडिया भी साथ गई थी। पिटाई की शूटिंग कैमरे में कैद हुई।

इंस्पेक्टर शैली राणा आगरा व इंस्पेक्टर पवन चौधरी मुजफ्फरनगर में पोस्टेड है। पवन मुजफ्फरनगर से छुट्टी लेकर शैली से मिलने 300 किमी दूर आगरा पहुंचा था। पवन की बीवी पूरा कुनबा लेकर पीछा करते हुए आगरा पहुंच गई। कमरे में दोनों को पकड़ लिया और दोनों की सुताई कर दी।
इस मामले में इंस्पेक्टर शैली राणा सस्पेंड हुई !!

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment