गांव के नजदीक हाइवे पर विशालकाय मगरमच्छ देख ग्रामीणों के उड़ गए होश, देखें वायरल वीडियो।

---Advertisement---

लखीमपुर खीरी: पहाड़ों पर हुई जोरदार बरसात के चलते जनपद लखीमपुर खीरी की नदियां उफान पर है। नदियों का जल स्तर बढ़ने से जनपद के गांव बाढ़ से प्रभावित हुए है।

बाढ़ के पानी में बहकर न जाने कहां से कई जंगली जीव जंतु गावों में पहुंच रहे है। जिसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। भीषण बाढ़ आने से लखीमपुर खीरी के पलिया भीरा स्टेट हाईवे पर भी लबालब पानी भर गया है। कुछ दिनों के आवागमन हेतु प्रशासन के द्वारा राहगीरों को चेताया गया था। इसी हाईवे पर राजगीर को एक विशालकाय मगरमच्छ पानी में नजर आया। जो देखने में काफी बड़ा है, बताया जा रहा है की यह बाढ़ के पानी में बहकर aa गया है। हालांकि इसकी सूचना वनविभाग को दी गई है और राहगीरों को इस हाइवे पर सतर्क रहकर आवागमन करने के लिए कहा गया है। इस विशालकाय मगरमच्छ का किसी राहगीर ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जो जमकर वायरल हो रहा है।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment