---Advertisement---

कांवड़ लेकर जा रहे दो सगे भाइयों की जल भरते वक्त सरयू नदी में डूबकर हुई मौत, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल।।

---Advertisement---

निघासन खीरी: छोटी काशी गोला गोकर्णनाथ कांवड़ लेकर जा रहे दो सगे भाइयों की जल भरते वक्त सरयू नदी में डूबने से मौत हो गई।
शुक्रवार को कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत रकेहटी देहात के मजरा हरीपुरवा निवासी अंजनी के दोनो बेटे रामलखन(18) व तेजपाल(16) छोटी काशी गोला गोकर्णनाथ शिव जी का जलाभिषेक करने के लिए कांवड़ लेकर सरयू नदी में जल भरने गए थे। नदी में जल भरने से पहले दोनो भाई स्नान करने लगे। तभी छोटा भाई तेजपाल पानी की गहराई में चला गया और तेज धार में बहने लगा। जिसे बचाने के बड़ा भाई रामलखन भी गहराई में चला गया और वह भी तेज धार में बह गया। वहां पर मौजूद लोगों ने दोनो को बचाने की कोशिश करते हुए उन्हें पानी से बाहर निकाला और आनन फानन में सीएचसी निघासन ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दोनों भाइयों की मौत की खबर से क्षेत्र में सन्नाटा पसर गया तो वहीं परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है। दोनो भाई बीते तीन वर्षों से ढखेरवा खालसा गांव स्थित सरयू नदी से जल भरकर छोटी काशी गोला गोकर्णनाथ के लिए जाते थे। इस बार दोनो भाइयों की चौथी कांवड़ यात्रा थी।

हाई स्कूल में पढ़ रहा था रामलखन

हरीपुरवा निवासी अंजनी के दो बेटे थे व दो बेटियां है। जिनमे सबसे बड़ी बेटी सीमा उसके बाद उससे छोटी रीमा है। दोनो बेटे बहनों से छोटे थे, बड़ी बेटी सीमा की शादी हो चुकी है। बड़ा भाई रामलखन निघासन कस्बे के एक इंटर कॉलेज में हाई स्कूल का छात्र था तो वहीं छोटा भाई पढ़ाई के लिए नही जाता था। बड़ा बेटा रामलखन पढ़ने में बहुत अच्छा था जो पढ़ लिखकर काबिल इंसान बनना चाहता था। वह छोटे भाई को पढ़ने के लिए कहता था मगर उसका मन पढ़ाई में नही लगता था।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment

Live TV