मौसम विभाग: पहाड़ों पर हुई जोरदार बरसात के बाद नदियों में उफान आया और यूपी के कई जिला बाढ़ की चपेट में आ गए। किसानों की फसलें नष्ट हो गई तो कई गावों में पानी भरने से बीमारियों ने जन्म लिया। बाढ़ आने की वजह से तपती धूप उमस का कारण बनी। आम जनमानस भीषण गर्मी के जूझ रहा था और लोगों को बारिश का इंतजार था जिससे गर्मी से राहत मिले।
मौसम विभाग के अनुसार मानसून की हवाएं अब यूपी की और रुख कर चुकी है जिससे यूपी में अब जोरदार बरसात के आसार बताए जा रहे है। यूपी के कई जिलों में बुधवार को सुबह से ही जोरदार बरसात शुरू हुई जो शाम तक नही रुकी। बरसात इतनी जोरदार हुई की बाहर निकलना मुश्किल रहा। बताया जा रहा है की यूपी में हवाओं ने मानसून को समेट लिया है जिससे तीन दिन तक लगातार बरसात के आसार है। ऐसे में लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। यह बारिश गंगा के तराई क्षेत्र से लेकर खास तौर पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अधिक बारिश की संभावना है। इन दिनों जो बारिश होगी वह खंड वार होगी यानी कहीं पर हल्की मध्यम तो कहीं पर भारी बारिश होगी, लेकिन तीन अगस्त तक पूरे उत्तर प्रदेश में मौसम की गतिविधियां बनी रहेगी। यूपी के सीतापुर, लखीमपुर खीरी, बहराइच, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बरेली, हरदोई, रायबरेली, उन्नाव, शामली, कानपुर, पीलीभीत, फैजाबाद, बाराबंकी समेत कई जिलों में तीन अगस्त तक भरी बारिश की आसार है।
यूपी के इन जिलों में तीन दिनों तक होगी भारी बरसात, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट।
By दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक
Published on: