गन्ना किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी! सरकार ने विधान परिषद में किया ये बड़ा ऐलान।।

---Advertisement---

लखनऊ। सरकार ने सोमवार को विधान परिषद में ऐलान किया कि वह जल्द ही गन्ना किसानों को उनके बकाया गन्ना मूल्य का एक सप्ताह के भीतर भुगतान कराएगी। यह भी कहा कि प्रदेश की 21 गन्ना मिलें ऐसी हैं जो अभी से किसानों को उनके गन्ने का सप्ताह भर के भीतर ही भुगतान करने लगी है। सपा के आशुतोष सिन्हा ने वित्तीय 2022-23 और 2023-24 में गन्ना किसानों के बकायों के भुगतान को लेकर सवाल किया था। आशुतोष ने पूछा कि गन्ना किसानों के कितने बकायों का भुगतान किया जा चुका है व कितना बकाया है। जवाब में गन्ना मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा कि पेराई सत्र 2023-24 में गन्ना किसानों का अब तक 32,280.41 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है। जो कुल देय का 89.89 फीसदी है और वर्तमान में किसानों का 3,629.22 करोड़ रुपये बकाया रह गया है।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment