मऊ: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमे एक 70 वर्षीय बुजुर्ग 35 वर्षीय बहु से शादी कर जयमाला डालते व मांग भरते हुए नजर आ रहा है। इस वीडियो की जब सच्चाई को परखा गया तो पता चला की जनपद मऊ के अंतर्गत आने वाली कोतवाली घोसी क्षेत्र के गांव सरायसादी गांव निवासी 70 वर्षीय हरिशंकर गांव के कोटेदार है। वहीं महिला रिश्ते में उनकी बहू लगती है, महिला के पति भी है और बच्चे भी है मगर 70 वर्षीय बुजुर्ग से महिला का जब चक्कर चल बैठा इसकी जानकारी किसी को नहीं है। मामले से 10 दिन पहले ये दोनो लोग घर फरार हो गए, काफी तलाश के बाद भी कोई पता नहीं चला।
रविवार की रात्रि 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला को लेकर गांव के मंदिर पहुंचा और महिला के मांग में सिंदूर भरकर जयमाला डालते हुए शादी कर ली। इस बात की भनक जब ग्रामीणों को हुई तो काफी संख्या में ग्रामीण भी वहां मौजूद हो गए। किसी इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।