लखनऊ: उत्तर प्रदेश में तबादले का दौर जारी है। गुरुवार देर रात योगी सरकार ने तीन आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर किया है। अवैध वसूली मामले में बलिया के एसपी देव रंजन वर्मा को हटाकर उनकी जगह विक्रांत वीर को नियुक्त किया गया है। इसी तरह आईपीएस विजय ढुल यूपी 112 के एसपी बनाए गए हैं। वहीं, दिनेश त्रिपाठी डीसीपी कानपुर नगर बनाए गए हैं। गौरतलब है कि बलिया की एसपी की लंबे समय से शासन को शिकायतें मिल रही थीं।
योगी सरकार ने आईपीएस विजय ढुल सहित तीन आईपीएस अधिकारियों के किए ट्रांसफर, यहां मिली तैनाती।
By दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक
Published on: