आगरा: अमूमन हमने देखा होगा की पुलिस आम जन मानस की गाड़ियों का ही चालान करती है मगर आगरा में पुलिस ने कमाल कर दिया।
यहां एसीपी ट्रैफिक के पद पर तैनात अरीब अहमद उस वक्त हरकत में आ गए जब आगरा में सावन के पहले सोमवार को मंदिरों में भारी भीड़ नजर आई। एसीपी अरीब अहमद ने खुद ही ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए सड़क पर पहुंच जाम छुड़ाने में लग गए। इस दौरान एसीपी ने देखा की पीएसी का ट्रैक जो यातायात नियमों का उलंघन कर रहा था फिर क्या एसीपी अरीब अहमद ने जेब से फोन निकाला से पीएसी के ट्रैक का ही चालान कर दिया। इस दौरान एसीपी ने अन्य भी गाड़ियों का चालान किया जो यातायात नियमों का उलंघन कर रही थी। एसीपी का खुद पुलिस की घड़ी का चालान करते हुए वीडियो इन दिनों तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।