महिला ने दिया चार हाथ व चार पैर वाले अद्भुत बच्चे को जन्म, देखें अद्भुत बच्चे का वीडियो।

---Advertisement---

सीतापुर: जनपद के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सांडा में एक अद्भुत बच्चे का जन्म हुआ। जिसे देखने के लिए अस्पताल में तांता लगा रहा है। हालांकि वहां मौजूद जिम्मेदारों ने भीड़ लगने से मना किया उनका कहना था की भारी भीड़ देखकर बच्चे की मां घबरा जायेगी।

बताते चलें की रविवार को जनपद सीतापुर के सकरन थाना क्षेत्र के किरतापुर गांव निवासी पूनम रमा देवी(40) के प्रसव पीड़ा शुरू हुई। जिससे परिजनों ने उन्हें नजदीकी पीएचसी रेवान में भर्ती कराया।
सोमवार की सुबह लगभग 5 बजे पूनम रमा देवी ने पीएचसी में एक अद्भुत बच्चे को जन्म दिया। इस बच्चे के चार पैर और चार हाथ थे जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग वहां पहुंचने लगे। जन्म के लगभग 5 घंटे बच्चा जीवित रहा मगर उसके बाद बच्चे ने दम तोड दिया।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment