---Advertisement---

सड़क हादसे में राजस्व निरीक्षक की हुई मौत, हेलमेट निकल जाने से सिर में आई थी गंभीर चोट।

---Advertisement---

निघासन खीरी: तहसील में नियुक्त राजस्व निरीक्षक 56 वर्षीय शंकरलाल राना की रविवार देर शाम निघासन कोतवाली क्षेत्र में दुबहा और खैरहनी के बीच सड़क हादसे में मौत हो गई। बताया जाता है कि मदनापुर गांव के बाढ़ पीड़ित परिवारों को सोमवार को बाढ़ राहत किट बांटी जानी थी। इसके लिए सूची आदि बनाने का काम अपने कुछ सहायकों को समझाकर पलिया रोड स्थित सराय से वह बाइक पर सवार होकर पलिया जा रहे थे। वह पलिया में ही रहते थे। उनके पास तहसील निघासन में रजिस्ट्रार कानूनगो का भी अतिरिक्त चार्ज था। बताते हैं कि करीब सवा आठ बजे जब वह दुबहा और खैरहनी के बीच पहुंचे, तभी उनकी बाइक और एक डनलप में टक्कर हो गई। इससे उनका दाहिना पैर घुटने के नीचे से बुरी तरह टूट गया। हेलमेट निकल जाने से उनके सिर में भी गंभीर चोट आई। लोगों ने एंबुलेंस से उनको निघासन सीएचसी पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया। शंकरलाल राना पांच साल पहले प्रमोशन पाकर निघासन तहसील में राजस्व निरीक्षक के पद पर नियुक्त किए गए थे।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment

Live TV