---Advertisement---

खनन की जानकारी देने पर खनन अधिकारी हो गए आग बबूला बोले इतने बड़े समाजसेवी न बनो, सुने पूरी कॉल रिकॉर्डिंग।

---Advertisement---

उन्नाव: खनन को लेकर योगी सरकार काफी शख्त है। सरकार का सीधा आदेश है की क्षेत्र में यदि अवैध खनन होता पाया गया तो जिम्मेदारों पर गाज गिरना तय है। क्योंकि खनन माफियां धरती मां का सीना चीर कर मिट्टी को निकलते हुए उसे खोखला कर रहे है जिससे दिन प्रतिदिन नदी तालाबों का अस्तित्व मिटता हुआ नजर आ रहा है जिसकी चिंता को देखते हुए अवैध खनन पर सरकार ने लगाम कसी हुई है।

यूपी के जनपद उन्नाव में खनन को लेकर एक अनोखा मामला सामने आया है जिसमे एक व्यक्ति खनन की जानकारी देने के लिए खनन अधिकारी को फोन करता है तो खनन अधिकारी आग बबूला हो जाते है और कहते है की इतने बड़े समाजसेवी न बनो इसकी जानकारी कप्तान को दो। हम तुम्हारे फोन के बाद खनन जिस समय होता है सूटबूट पहनकर उस समय का इंतजार करें। प्रतिभा टाइम्स इस वायरल कॉल रिकॉर्डिंग की पुष्टि नहीं करता है।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment

Live TV