---Advertisement---

NYK स्वयंसेवक व युवा मंडल के सदस्यों ने की राज्यपाल से मुलाकात, इन बिंदुओं पर दिया सुझाव।।

---Advertisement---

रिपोर्ट:- शरद मिश्रा”शरद”
लखीमपुर खीरी: नेहरू युवा केंद्र लखीमपुर खीरी के सक्रिय स्वयंसेवक व विकासखण्ड कुम्भी गोला के ग्राम मूढाविष्णु से युवा मंडल सदस्य संदीप कुमार वर्मा ने अपने तीन युवा साथियों के साथ उत्तर प्रदेश राज्य की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से राज्य की युवा नीति के संदर्भ में मुलाकात कर अपने सुझाव प्रस्तुत किये। राज्य के युवाओं की प्रतिभा को निखारने के लिये राज्य स्तर पर राष्ट्रीय युवा उत्सव की तर्ज पर राज्य युवा उत्सव के आयोजन की बात रखी व प्रत्येक वर्ष यूथ समिट का आयोजन किया जाए जहाँ पर युवा आपस मे संवाद कर समाज की विभिन्न समस्यों पर अपना दृष्टिकोण रख सकें और सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय रूप से अपना योगदान दे रहे युवाओं को खेल विभाग की तरह सामाजिक युवा कार्यकर्ताओं को भी सरकार की ओर से आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए जिससे अधिक से अधिक युवा वर्ग में समाज सेवा का भाव उत्पन्न हो। इस प्रकार के विभिन्न युवाओं से सम्बंधित मुद्दों को लेकर चारों युवाओं ने राज्यपाल के समक्ष अपने प्रस्ताव रखे।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment

Live TV