---Advertisement---

दुधवा के जंगल में घुसा बाढ़ का पानी, जंगली जानवरों पर मंडरा रहा खतरा, देखें पूरा वीडियो।

---Advertisement---

लखीमपुर खीरी: पहाड़ों पर हो रही लगातार बारिश के चलते नेपाल की नदियों ने कहर बरपा रखा हैं अभी तक तो आम जनमानस ही बाढ़ का कहर झेल रहा था,अब वही इंडोनेपाल की सीमा से सटे दुधवा नेशनल पार्क के जंगलों में भी जल प्रलय नजर आने लगा है, नेपाल की मोहना नदी का पानी शारदा और घाघरा में बहकर खतरे के निशान को छू रहा हैं वहीं नदियों का पानी अब दुधवा नेशनल पार्क के जंगलों में बेजुबानों के लिए खतरा बनता जा रहा, बीते कुछ दिनों पहले दुधवा में भरे बाढ़ के पानी मे टाइगर को बहते हुए प्रमुखता से खबर को दिखाया गया था।

जो टाइगर बाढ़ के पानी मे जद्दोजहद करते नज़र आया था,बाढ़ की विभीषिका झेल रहे बेजुबानों के लिए पार्क प्रशासन ने हांथीयो से जंगल की पेट्रोलिग करना शुरू कर दिया हैं और पार्क कर्मी भी जंगल के अंदर बाढ़ के पानी मे बेजुबानों की सुरक्षा में लगे हुए हैं,वही डिप्टी डायरेक्टर दुधवा ललित कुमार वर्मा ने भी पार्क के जंगलों में घुसे बाढ़ के पानी पर चिन्ता जताई हैं,बड़ा सवाल पार्क प्रशासन केआगे यह खड़ा हो गया हैं कि जो बड़े जानवर जैसे हाथी,गैंडा जैसे जानवर तो बाढ़ के पानी मे अपना गुजर बसर कर लेंगे लेकिन टाइगर,हिरन,भालू,अज़गर जो यह जानवर हाइट में छोटे होने के चलते इनकीं जान पर बन आई हैं,,बहुत से विलुप्त प्रजाति के जानवर भी दुधवा के जंगलों में विचरण करते है उनपर भी पार्क प्रशासन ड्रोन कैमरे के जरिये नज़र बनाये हुए हैं।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment

Live TV