लखीमपुर खीरी: पहाड़ों पर भारी बारिश के बाद नदियां उफान पर है जिसके चलते जनपद लखीमपुर खीरी में कई क्षेत्र बाढ़ से प्रभावित हुए है। भीषण बाढ़ को देखते हुए डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने भीरा पलिया मार्ग पर चल रहे पानी के बीच मे से निकलकर पलिया के श्रीनगर व अन्य बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। वापसी में पलिया निघासन मार्ग होते हुए निघासन तहसील के भी बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया।
डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को बाढ़ पीड़ितों की हर संभावित मदद करने, राहत किट उपलब्ध करवाने, बीमारों का त्वरित इलाज कराने और किसानों की बरबाद हुई फसलों का 2 दिन के अंदर सर्वे कराकर तुरन्त रिपोर्ट भेजे जाने के निर्देश दिए है।