---Advertisement---

पानी से घिरे ग्रामवासियों से नाव पर हाल जानने पहुँचे राजा राजेश्वर सिंह व बांटे लंच पैकेट।।

---Advertisement---

निघासन खीरी: बाढ़ से निघासन क्षेत्र में आयी तबाही में भाजपा नेता राजा राजेश्वर सिंह पानी से प्रभावित गावों में भ्रमण करते हुए ग्रामवासियों का हाल व समस्याओं को जानते हुये उन्हें लंच पैकेट पहुँचाने का कार्य कर रहें हैं। उन्होंने दर्जनों गावों का भ्रमण गाड़ी एवं ट्रेक्टर से किया व विस्थापित लोगों को भोजन दिया। इसी कड़ी मे राजा राजेश्वर सिंह तारानगर के शंकरी गौढ़ी पहुँचे जो कि पानी आने के कारण चारो तरफ़ से कट गया था। यह गाँव नदी के तट पर लगभग 2 कि.मी बसा है मगर बीच बीच मे कटान से नाला बनने के कारण केवल नाव द्वारा ही लोगों तक पहुचना संभव हो पा रहा है।

राजा साहब उस क्षेत्र के अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ नावों में सवार होकर व लंच पैकेट लेकर नदी की बहती धार में लोगों से मिलने पहुँचे। कुछ साथ मे आये लोगो ने बढ़ते पानी को देखते हुए इस प्रकार नाव से न जाने की सलाह भी दी तो राजा साहब ने कहा कि जब तक मै उनके बीच नही पहुँचुंगा तब तक उनका सही हाल मै नही जान सकूंगा व मेरे जाने से उनका मनोबल भी बढ़ेगा। जब लगभग 1.0 कि.मी नाव द्वारा चलने के उपरांत वे टट पर पहुँचे तो ग्रामवासी राजा साहब को देखकर बहुत प्रसन्न हुये व उन्होने उनका अभिनन्दन करते हुये अपनी सभी समस्याओं से राजा साहब को अवगत कराया। राजा राजेश्वर सिंह ने उन्हे लंच पैकेट दिये व प्रशासन से हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया व पुनः नाव में सवार होकर वापिस आ गये। बाद में तब तक मूड़ा बुज़ुर्ग के प्रधान मनोज निशाद भी खबर सुनकर पहुँचे व शेष ग्रामवासियों को साथ में लंच पैकेट वितरित किये। राजा साहब ने प्रधान जी को भी अपने स्तर पर गाँव वालों की विशेष चिंता करने को कहा। राजा साहब के आने की खबर सुनकर वहाँ से सटे श्रीरामपुरवा के लोग भी नाव द्वारा पहुँचे जिनको भी राजा साहब ने लंच पैकेट व मदद का आश्वासन दिया। उनके आवास झण्डी स्थिति गढ़ी में कई दिनों तक लंच पैकेट बनते व विभिन्न गावों में बाढ़ पीड़ितों को वितरित हो रहे हैं।
राजा साहब के साथ साथ अंतरवेद भाजपा मंडल महामंत्री चंद्रशेखर भार्गव, मंडल उपाध्यक्ष जयप्रकाश निगम, मंडल उपाध्यक्ष सौरभ शुक्ला, शक्ति केंद्र संयोजक घनश्याम निगम, विजय निषाद बूथ अध्यक्ष, मुरारी निशाद बूथ अध्यक्ष, खुशीराम लोधी, सुरेश राजपूत, नंदलाल निषाद, जसवंत निषाद, विवेक मिश्रा, भारत कश्यप, सर्वेश चौहान आदि तमाम कार्यकर्ताओं ने लंच वितरण किया।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment

Live TV