---Advertisement---

पानी के तेज बहाव के बीच से ग्रामीण ने अपनी जान जोखिम में डालकर बचाई हिरण की जान, देखें वायरल वीडियो।।

---Advertisement---

हरदोई: पहाड़ों पर हुई जोरदार बरसात के चलते सभी नदियां उफान पर है जिससे यूपी के कई जिलों में भीषण बाढ़ का प्रकोप जारी है। जनपद हरदोई में गोमती नदी ने रौद्र रूप धारण करते हुए कई गावों को बाढ़ से प्रभावित कर दिया।

गुरुवार को सांडी थाना क्षेत्र के गांव अखबेलपुर में बाढ़ के चपेट में आने से एक हिरण नदी की तेज धार में बहता हुआ दिखाई दिया। हिरण को बहता देख कई लोगों ने वीडियो बनाया तो कई लोग सिर्फ तमाशबीन बने रहे मगर कमलेश नामक एक ग्रामीण से हिरण का दर्द देखा नही गया। फिर क्या कमलेश ने हिरण को बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डालते हुए नदी में छलांग लगा दी और तेज धार को चीरते हुए वह हिरण को नदी से बाहर सुरक्षित बचा लिया। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची वन टीम ने हिरण का डॉक्टरी परीक्षण कर उसे फिर से सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया और कमलेश के इस नेक कार्य की जमकर सराहना करते हुए उत्साहवर्धन किया।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment

Live TV