---Advertisement---

बाढ़ से फसल हो गई नष्ट अब कैसे होगी बिटिया की शादी, बाढ़ प्रभावित किसानों के माथे पर चिंता की सिमटन।

---Advertisement---

रिपोर्ट:- शरद मिश्रा”शरद”
निघासन खीरी: क्षेत्र के पूर्वी इलाके में बाढ़ के पानी ने किसानों की मेहनत व उम्मीदों को नष्ट करके रख दिया है। किसानों की फसलें जलमग्न हो चुकी है यहां तक किसानों को अपने खेतों तक जाने के लिए भी ऐसा कोई रास्ता नहीं है जिससे वहां तक पहुंचा जा सके। फसल के सहारे अपने सपनो को पिरोने वाला बेचारा किसान पूरी तरह से बर्बाद हो चुका है। जिसमे सबसे ज्यादा नुकसान गन्ना व धान किसानों का हुआ है। क्षेत्र में बहुत ऐसे किसान भी है जो फसलों के सहारे ही जिंदगी के फैसले लेते है। जो फसलें बाढ़ में जलमग्न हो चुकी है उसी की आमदनी से अपनी बहन बेटियों के हाथ पीले करते है।
थाना निघासन क्षेत्र के गांव टापरपुरवा निवासी दीपू का कहना है की उन्होंने गन्ने की फसल लगाई थी जिसके बलबूते उन्होंने अपनी बहन की शादी पक्की की थी मगर बाढ़ ने ऐसी रीढ़ तोड़ी है की सारी उम्मीदों पर पानी फिर गया। फसल तो नष्ट हो ही गई है ऊपर से अब बहन की शादी की चिंता खाए जा रही है की अब शादी का खर्च कैसे निकलेगा। मटैहेया निवासी राजकुमार का कहना है बिटिया सयानी हो गई है जिसकी शादी पक्की कर दी थी और अब बस फसल तैयार होने का ही इंतजार था की फसल जैसे ही तैयार होगी वैसे ही बिटिया के हाथ पीले कर देंगे मगर बाढ़ ने सारे सपनो को चकनाचूर कर दिया। धान व गन्ने की सारी की सारी फसल बाढ़ में जलमग्न होकर नष्ट हो गई अब बिटिया की शादी में इंतजाम कैसे होगा दिन रात बस इसी बात की चिंता सताए जा रही है।
इस बार आई भीषण बाढ़ ने किसानों की फसल गन्ना, धान, केला व सब्जियों को भारी नुकसान पहुंचाया है जिसका असर साफ दिखाई पड़ रहा है। तहसील प्रशासन बाढ़ में किसानों का जो नुकसान हुआ है उसका आंकलन करने में जुटा है।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment

Live TV