---Advertisement---

बीजेपी नेता के जेल से छूटने पर समर्थकों ने 65 KM लंबा जुलूस निकाला, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने की ये कार्यवाही, देखें वीडियो।

---Advertisement---

उत्तरप्रदेश: झांसी में 7 अप्रैल को गोली चली। जिस मामले में भारतीय जनता पार्टी के नेता रिंकू राजपूत पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया था। 14 जुलाई को बीजेपी नेता रिंकू राजपूत जेल से जमानत पर बाहर आया।

जिसके चलते समर्थकों ने भव्य स्वागत किया, रिंकू को लग्जरी गाड़ी की छत पर बैठाया और जमकर नारेबाजी करते हुए रोड पर जुलूस निकाला। जेल से छूटने के बाद सड़कों पर सैकड़ों गाड़ियों संग काफिला निकाला और 65 किलोमीटर का लंबा जुलूस निकला। खूब हूटर बजे, जाम भी लगा लेकिन अब जूलूस निकालने वाले करीब 50 से 60 लोगों पर मुकदमा दर्ज हो गया है।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment

Live TV