सहारनपुर: जनपद सहारनपुर के नकुड़ क्षेत्र के बतौर एसडीएम तैनात संगीता राघव को फोन पर धमकी दी गई है। इस पूरे प्रकरण का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
पूरा मामला यह है कि देवरिया के रहने वाले संजय सिंह महिला एसडीएम संगीता राघव को एक मामले की सिफारिश को लेकर फोन कॉल करते है और धमकी देते हुए कहते है की जूतों से पीटकर ठीक कर दूंगा जिस दिन किसी का लड़का मर गया।
इस एसडीएम संगीता राघव जवाब देती है की आप मुझे काम बोल सकते है मगर गाली देकर बात नही कर सकते है। जिसका जवाब देते हुए आरोपी संजय सिंह बोलते है की ज्यादा बात मत करो कपाट सील दूंगा आकार। जिस पर एसडीएम जवाब देती है की समस्या के समाधान हेतु मैंने विद्युत विभाग को तीन पत्र लिखे है मेरा काम काम ये नही है की में वहां बिजली का खंभा चेंज कराऊ जाकर। फिलहाल इस पूरे मामला की कॉल रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया पर वायरल है।
इस वायरल कॉल रिकॉर्डिंग की प्रतिभा टाइम्स पुष्ट नही करता है।