---Advertisement---

लेखपाल की खामियों की वजह से गई बच्ची की जान तो लेखपाल पर हुई कार्यवाही, किए गए सस्पेंड।

---Advertisement---

निघासन खीरी: बाढ़ में इलाज न मिल पाने से एक दिन पहले हुई छह माह की बच्ची की मौत के मामले में गुरुवार शाम एसडीएम ने लेखपाल को निलंबित कर दिया।
मझगईं थाना क्षेत्र के छेदुई पतिया के सेमरहिया के राकेश भार्गव की छह माह की बच्ची रिया की पिछले तीन दिनों से तबियत खराब थी। जिसका इलाज चल रहा था। गांव में बाढ़ आ जाने से सारे रास्ते बंद हो गए। मंगलवार की रात को बच्ची की तबियत बिगड़ने पर क्षेत्रीय लेखपाल को सूचना दी गई। पर लेखपाल ने कोई मदद नहीं की। कुछ देर बाद बच्ची ने दम तोड़ दिया। एसडीएम निघासन राजीव निगम ने बताया कि स्थानीय लेखपाल श्याम किशोर को निलंबित कर दिया गया है।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment

Live TV