विधायक अमन गिरि ने तहसील प्रशासन के साथ बाढ़ प्रभावित गावों का नाव से किया दौरा।।

---Advertisement---

लखीमपुर खीरी: विधायक अमन गिरि ने एसडीएम विनोद गुप्ता और तहसील के अधिकारियों के साथ इलाके में बाढ़ एवं कटान से प्रभावित गांवों में पहुंच पीड़ितों का हाल-चाल जाना।
उन्होंने नाव में सवार होकर बाढ़ का जायजा लिया। कई गांवों में पानी में उतरकर विधायक पहुंचे। विधायक अमन गिरि ने अधिकारियों के साथ रेवतीपुर, बझेड़ा, रामेश्वरापुर, डंबल टाण्डा, पूजगांव, करसौर, जौहर गुजारा का भ्रमण कर बाढ़ बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की और उनके रहने एवं खाद्य आपूर्ति एवं दैनिक उपयोगी वस्तुओं का वितरण किया। फिर नाव पर बैठकर बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि वीरेंद्र भूषण, सोडी प्रधान बझेड़ा, रामेश्वरापुर प्रधान, दिनेश राज प्रधान जहानपुर, लाडी प्रधान पूजागांव अषाढ़ी, वेद दीक्षित, श्रवण मिश्रा आदि रहे।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment