वायरल वीडियो: हमने एक दोहा पढ़ा होगा की “गुरू गोविन्द दोऊ खड़े काके लागूं पांय, बलिहारी गुरू आपने गोविन्द दियो बताय” इस दोहे में गुरु को भगवान से भी ऊंचा दर्जा दिया गया है और देना भी चाहिए क्योंकि गुरु शिक्षा के मंदिर का को पुजारी है जिसकी शिक्षा ग्रहण कर हम सभी अपने अपने जीवन में कुछ अलग करने के लिए निकलते है। भारत देश में ऐसे गुरु भी हुए है जिनके शिष्य एकलव्य ने तो अपने गुरु को अपना अंगूठा काट कर गुरु दक्षिणा में दे दिया था मगर गुरु को भी अपनी मर्यादा का ध्यान रखना चाहिए। इन दिनों सरकार शिक्षकों को भारी भरकम वेतन देती है ताकि बच्चों का भविष्य सुधर सके। सरकार की इस मनसा को बहुत से शिक्षक पूरी लगन निष्ठा के साथ निभाते है मगर कुछ शिक्षक अपनी मर्यादा भूलते हुए कुछ ऐसा कर जाते है जिनके कारनामे से अन्य शिक्षकों का भी सिर नीचे झुक जाता है।
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे एक स्कूल के प्रधानाचार्य व महिला टीचर पर इश्क का खुमार ऐसे चढ़ता है की वो स्कूल में ही महिला टीचर के साथ रंगरेलिया मनाने लगते है। महिला टीचर के साथ रंगरेलिया मनाते हुए प्रधानाचार्य का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है। वायरल वीडियो यूपी के जनपद जौनपुर अंतर्गत थाना सरपतहा क्षेत्र के एक कॉन्वेंट स्कूल का है।