निघासन खीरी: तहसील क्षेत्र के गांव लुधौरी निवासी विनोद गुप्ता(43) का सोमवार की सुबह आकस्मिक निधन हो गया। उनके निधन की खबर जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो उनके मित्रों व संबंधियों के साथ निघासन में शोक की लहर दौड़ गई।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को विनोद गुप्ता सो कर उठे और दैनिक क्रिया के बाद अपने मित्रों के साथ गांव में टहलने गए वहां से वापस आए तो घर में रखी मिठाई खाई और पानी पिया। उसी दौरान इनके सीने में दर्द उठा और वो दर्द बढ़ता गया। आस पड़ोसियों व घर वालों की मदद से इन्हे निघासन सीएचसी लाया गया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया और ईसीजी जांच करवाई जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई तो डॉक्टर पीके रावत ने उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। आनन फानन में उन्हे गाड़ी में बिठा कर जिला अस्पताल के लिए रवाना किया गया मगर ढखेरवा रोड रकेहटी व निघासन के बीच में उनकी मौत हो गई।
बाबा नीम करोली के अनन्य उपासक विनोद गुप्ता कुछ ऐसे इंसान थे की किसी को उनकी मदद की जरूरत हो कहीं उनकी वजह से कोई काम बनता हो तो वह हमेशा हाजिर हो जाते थे। बेहद मिलनसार सबका यथोचित सम्मान करने वाले व हमेशा चेहरे पर मुस्कान रख सबको हंसाने वाले इंसान का इस तरह दुनिया को अलविदा कह देना सबकी आंखों को नम कर गया।
विनोद गुप्ता एक दैनिक अखबार के तहसील प्रभारी थे व निघासन के मैन चौराहे पर सचिन स्वीट्स के नाम से इनका एक होटल भी है। उनकी मौत से जिले भर के पत्रकारों में शोक व्याप्त है। विनोद गुप्ता के दो बेटियां है व सबसे छोटा एक बेटा है।
प्रतिभा टाइम्स परिवार पत्रकार साथी विनोद गुप्ता की आत्मा की शांति व परिवार को इस अपार दुख को सहन करने की शक्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता है।
सरल स्वभाव के धनी पत्रकार विनोद गुप्ता का हार्ट अटैक से आकस्मिक निधन।।
By दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक
Published on: