---Advertisement---

3 IAS TRANSFER:- सीडीओ लखीमपुर खीरी रहे अनिल कुमार सिंह वेटिंग में तो अनुराग जैन बने सीडीओ महाराजगंज।

---Advertisement---

लखनऊ: लोकसभा चुनाव के बाद यूपी में तबादलों का दौर जारी है। योगी सरकार लोकसभा चुनाव के बाद अधिकारियों व नेताओं में सामंजस्य स्थापित करने के लिए अधिकारियों को इधर से उधर ट्रांसफर कर रही है। पूर्व में कई जिलों के डीएम व एसपी बदले गए थे साथ ही कई जिलों के सीडीओ भी बदले गए थे।
सोमवार को तीन आईएएस के और ट्रांसफर किए गए है। लखीमपुर खीरी के सीडीओ अनिल कुमार सिंह का ट्रांसफर सीडीओ महाराजगंज के पद पर किया गया था मगर उन्होंने नही ज्वाइन किया इसलिए अनुराग जैन को महाराजगंज का सीडीओ बनाया गया है, अनुराग जैन अंबेडकर नगर के सीडीओ थे। प्रणता ऐश्वर्या को सीडीओ अंबेडकर नगर बनाया गया है तो अनिल कुमार सिंह वेटिंग में डाला गया था।

प्रतीक्षारत आईएएस अनिल सिंह को मिली तैनाती:

अनिल कुमार सिंह (IAS 2017) स्थानांतरणाधीन CDO महाराजगंज को अपर आयुक्त एवं अपर निबंधक (बैंकिंग) सहकारी समितियाँ उत्तर प्रदेश बनाया गया।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment

Live TV