नए कानूनो पर व्यापक परिचर्चा हेतु सिविल न्यायालय निघासन में व्याख्यान माला का आयोजन।

---Advertisement---

निघासन खीरी: 1 जुलाई से देश मे लागू हुए तीन नए कानूनो पर व्यापक परिचर्चा हेतु सिविल न्यायालय निघासन में व्याख्यान माला का आयोजन किया गया। इस आयोजन के मुख्य अतिथि मुख्य न्याययिक दंडाधिकारी खीरी प्रमोद कुमार यादव, निघासन के सिविल जज देवांशु सैनी एवं एपीओ चारबाक आजाद नें व्याख्यान माला में प्रकाश डाला। मुख्य वक्ता एपीओ चारबाक़ आजाद ने उपस्थित अधिवक्ताओं को नए और पुराने कानून में अंतर समझाया। मुख्य अतिथि ने भी नये प्रारूप के अनुसार डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस के बारे मे विस्तार से समझाया।
निघासन के सिविल जज दीवाशु सैनी ने नये कानूनों को विस्तार से समझाया। इस व्याख्यान माला को बार के प्रेसिडेंट सर्वेश गुप्ता ने सम्बोधित करते हुये 107,116,151,सीआरपीसी की नई धाराएं जो बीएनएसएस मे होंगी उसका विवरण बताया और पुलिस के बयान न्यायालय मे बीएनएसएस की किस धारा मे लिखें जाएंगे इस बारे मे भी बताया। इस कार्यक्रम को वरिष्ठ अधिवक्ता सुबोध पांडे ने भी सम्बोधित किया। इससे पूर्व बार के अध्यक्ष सर्वेश गुप्ता और सभी पदाधिकारियों ने सभी अतिथियों का बैज लगाकर स्वागत किया एवं मुख्य अतिथि को मोमेंटो भी भेंट किया। कार्यक्रम के उपरांत न्यायालय परिसर मे अतिथियों ने और अधिवक्ताओ ने पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए पौध रोपण भी किया। इस दौरान दीपचंद गुप्ता, राहुल गुप्ता, नवदीप सिंह, मो सकील, हरिओम गुप्ता, तहसील बार के अध्यक्ष रुपेश, मंत्री उमाकांत, मेजर सिंह, सुबोध सिंह, विवेक श्रीवास्तव, अमित, अंकित कश्यप, कमल पांडेय, दिनेश वर्मा, प्रमोद यादव, सोनेलाल, महेश पाण्डेय, लव तिवारी, बच्चालाल कश्यप, छोटेलाल, लतीफ सहित कई अधिवक्ता और न्यायिक कर्मचारी गण उपस्तिथि रहे। कार्यक्रम का संचालन बार के उपाध्यक्ष रवि गुप्ता ने किया।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment