निघासन खीरी: गुरुवार को ब्लॉक प्रमुख हरप्रीत कौर की अध्यक्षता में ब्लॉक सभागार में क्षेत्र पंचायत की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे क्षेत्रीय विधायक शशांक वर्मा ने भाजपा की नीतियों व रीतियों का बखान करते हुए कई योजनाओं के बारे में बताया साथ ही बैठक में मौजूद समस्त लोगों से कहा की यदि कोई कार्य हो जिसे अधिकारी न करें तो हमें अवगत कराए। बीडीओ जयेश सिंह ने कहा की लोक कल्याणकारी योजनाएं व सरकार की नीतियों को जन जन तक पहुंचाना हम सभी की जिम्मेदारी है साथ ही ब्लॉक के समस्त सचिवों से ग्राम स्तर पर कैंप लगाकर जानकारी देने की बात कही। इस कार्यक्रम में सबसे पहले पिछली कार्यवाही की पुष्टि की गई उसके बाद ब्लॉक स्तर पर संचालित विभिन्न योजनाओं की रूप रेखा व उनके क्रियान्वयन में जानकारी विभागीय अधिकारियों द्वारा दी गई। सीएचसी अधीक्षक डॉ पीके रावत ने स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देते हुए आयुष्मान कार्ड व आभा आईडी योजना के बारे में बताया। पशु चिकित्सा अधीक्षक ने पशुओं के बीमारियों के उपचार व उनसे संबंधित सरकारी योजनाओं का बखान किया तो वही कृषि विभाग से कृषि मित्र ने किसानों के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी।
इस दौरान समस्त विभाग के अधिकारी कर्मचारियों के साथ ग्राम प्रधान, बीडीसी सदस्य, सभासद, पंचायत सदस्य आदि लोग मौजूद रहे।
क्षेत्र पंचायत की बैठक हुई संपन्न, सरकार की योजनाओं का हुआ बखान।
By दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक
Published on: