लखनऊ: राशन कार्ड में दर्ज सभी यूनिटों की ई-केवाईसी कराई जा रही है। कार्ड धारक कोटे की दुकान पर जाकर ईपास मशीन के माध्यम से सभी यूनिटों की ई-केवाईसी करा लें। ई-केवाईसी पास के किसी भी कोटे की दुकान पर जाकर निशुल्क करा सकेंगे। इसके अलावा मोबाइल नम्बर जुड़वा सकते हैं। वहीं अगर किसी के राशन कार्ड में मुखिया से सम्बंध में गलती है तो वह भी सुधरवा सकते हैं।
राशन कार्ड लाभार्थियों के डेटाबेस में सीडेड आधार नंबर का समुचित वैलिडेशन नहीं हो पाने के कारण पात्र व अपात्र की पहचान आधार ऑथेंटिकेशन से खाद्यान्न वितरण में आने वाली समस्याओं का निस्तारण ई केवाईसी से किया जाना है। जिले के सभी राशन कार्ड लाभार्थी कार्ड में दर्ज सभी यूनिटों की ईकेवाईसी करा लें। अपने पास की किसी भी कोटे की दुकान पर जाकर ई केवाईसी करा सकते हैं। ई केवाईसी में लाभार्थियों का बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन किया जाएगा। राशन कार्ड से मोबाइल नंबर जोड़े जाने की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। इसका उपयोग राशन कार्ड मुखिया द्वारा करते हुए मोबाइल नंबर दर्ज कराया जा सकता है या संशोधित कराया जा सकेगा। इसके अलावा राशन कार्ड में मुखिया से पारिवारिक जन का संबंध अगर गलत प्रदर्शित है तो उसे भी सुधरवाया जा सकेगा। बताते चलें कि अगर राशन कार्ड में दर्ज सभी यूनिटों की ईकेवाईसी नहीं होगी तो उनका राशन रोका जा सकता है।
अब ऐसे लोगों को कोटे की दुकान पर नही दिया जायेगा राशन वरना आप भी जल्दी कर लें ये काम।
By दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक
Published on: