लखनऊ: योगी सरकार अब मनरेगा कार्यों पर पैनी नजर रखने के लिए खास तकनीकी का इस्तेमाल कर रही है। जी हां अब मनरेगा कार्यों पर ड्रोन से नजर रखी जायेगी व गोलमाल मिलने पर कार्यवाही भी की जाएगी।
यूपी में मनरेगा मुख्यालय पर ड्रोन टीम की तैनाती कर दी गई है ये टीम हर जनपद के ब्लॉकों पर चल रहे मनरेगा कार्यों की समीक्षा के साथ ड्रोन से वीडियोग्राफी व फोटो भी क्लिक करेंगे। इस तकनीकी की शुरुआत जनपद बहराइच, सीतापुर, बस्ती व जौनपुर से कर दी गई है। सभी सीडीओ को निर्देश दिए गए है की वह ड्रोन टीम के सहयोग हेतु संबंधित ब्लॉक या अन्य अधिकारी को साथ में भेजेंगे।
Motorola के इस फोन ने सबको बनाया दीवाना, प्रीमियम लुक के साथ कैमरा क्वालिटी जबरदस्त।
ग्राम विकास मंत्रालय से जारी आदेश के बाद ड्रोन टीमों को तैनात कर दिया गया है जो मनरेगा योजना के अंतर्गत कार्यस्थलों पर निगरानी ड्रोन के माध्यम से करेंगी। आयुक्त ग्राम विकास द्वारा सीतापुर की तीन, बहराइच की पांच, जौनपुर व बस्ती की एक-एक ग्राम पंचायत में मनरेगा से कराए गए समस्त कार्यों का ड्रोन टीम वीडियोग्राफी कर निरीक्षण करेगी। ये टीम वर्ष 2023-24 के कार्यों का निरीक्षण करेगी।