लखनऊ: वित्तीय वर्ष 2023-24 में जिन बुजुर्गों को वृद्धावस्था पेंशन नहीं मिली है उनकी ई-केवाईसी कराने के लिए ब्लॉकों पर कैम्प आयोजित किए जा रहे हैं। पेंशन का भुगतान अब आधार बेस्ड प्रणाली से किया जा रहा है। इसलिए कैम्प में सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण ब्लॉकों पर मौजूद रहेंगे। ब्लॉकों पर ही इन बुजुर्गों का आधार प्रमाणीकरण किया जाएगा।
ब्लॉकों पर ई-केवाईसी कराने का समय:
सहायक विकास अधिकारियों के ब्लॉक पर मौजूद रहने के दिन निर्धारित किए गए हैं। सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक बुजुर्ग ब्लॉक पर पहुंचकर अपना आधार प्रमाणीकरण करा सकते हैं। अपना आधार, मोबाइल, बैंक पासबुक लेकर कैम्प में जाएं और अपने आधार का प्रमाणीकरण करा लें। इसके अलावा अपनी बैंक शाखा में जाकर खाते को एनपीसीआई व डीबीटी पोर्टल से आधार को लिंक करा लें।
लखीमपुर खीरी में इस दिन इन ब्लॉकों पर लगेगा कैंप:
लखीमपुर ब्लॉक में सोमवार, मंगलवार व बुधवार, नकहा में गुरुवार शुक्रवार व शनिवार, निघासन में सोमवार, गुरुवार व शनिवार, पलिया में मंगलवार, बुधवार व शुक्रवार, कुंभी में सोमवार व शनिवार को, बिजुआ में बुधवार व गुरुवार, फूलबेहड़ में मंगलवार व शुक्रवार को कैंप लगेंगे। बेहजम में सोमवार से बुधवार तक और मितौली में गुरुवार से शनिवार तक, पसगवां में सोमवार व शुक्रवार, मोहम्मदी में मंगलवार व गुरुवार, बांकेगंज में बुधवार व शनिवार, रमियाबेहड़ में सोमवार व शुक्रवार, धौरहरा में मंगलवार व गुरुवार और ईसानगर में बुधवार व शनिवार को कैंप रहेंगे।