---Advertisement---

सत्संग में भगदड़ के दौरान 100 से ज्यादा श्रद्धालुओं की मौत, सीएम योगी आदित्यनाथ ने कही ये बात।

---Advertisement---

हाथरस: जिले के रतिभानपुर में एक सत्संग का आयोजन किया गया था। इस सत्संग में बड़ी संख्या में श्रद्धालु नारायण साकार विश्व हरि उर्फ भोले बाबा का प्रवचन सुनने के लिए पहुंचे थे। बताया जा रहा है की इस सत्संग में भीषण उमस व गर्मी के चलते भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में लोग एक दूसरे के ऊपर से निकल रहे थे जिससे एक भीषण हादसा हो गया। इस भगदड़ में मारने वालों की संख्या का सही आंकड़ा नहीं लगाया जा रहा है मगर मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मरने वालों की संख्या 100 के ऊपर पहुंच गई है। इस हादसे को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह व राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्म ने दुख व्यक्त किया है।
पीएम मोदी ने इस घटना पर दुख प्रकट करते हुए कहा है की “उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए दुखद हादसे को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से बात की। यूपी सरकार सभी पीड़ितों की हरसंभव सहायता में जुटी हुई है। मेरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं, जिन्होंने इसमें अपने प्रियजनों को खोया है। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”
सीएम योगी ने कहा है की “जनपद हाथरस की दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। संबंधित अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्यों के युद्ध स्तर पर संचालन और घायलों के समुचित उपचार हेतु निर्देश दिए हैं। उत्तर प्रदेश सरकार में मा. मंत्री श्री लक्ष्मी नारायण चौधरी जी, श्री संदीप सिंह जी घटना स्थल के लिए रवाना हो चुके हैं तथा प्रदेश के मुख्य सचिव व पुलिस महानिदेशक को घटना स्थल पर पहुंचने हेतु निर्देशित किया है। ADG, आगरा और कमिश्नर, अलीगढ़ के नेतृत्व में टीम गठित कर दुर्घटना के कारणों की जांच के निर्देश भी दिए हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।”

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment

Live TV