लखनऊ: लोकसभा चुनाव संपन्न होने बाद योगी सरकार ने अधिकारियों व पार्टी के नेताओं में आपसी सामंजस्य स्थापित करने के लिए ताबड़तोड़ ट्रांसफर किए है। बीते दिनों कई वरिष्ठ आईएएस, आईपीएस अधिकारी के ट्रांसफर के साथ कई जिलों के डीएम व एसपी बदले गए थे। इतना ही नहीं शनिवार को कई जिलों के जिला पंचायत राज अधिकारी व जिला समाज कल्याण अधिकारी भी बदले गए।
वही इस ट्रांसफर की कड़ी में रविवार को चार आईएएस अधिकारियों और ट्रांसफर हुए है। जिनमे अभिषेक कुमार को सीडीओ लखीमपुर खीरी, अनिल कुमार सिंह को सीडीओ महाराजगंज, हिमांशु को हापुड़ का सीडीओ बनाया गया है वहीं संतोष राय को सहारनपुर विकास प्राधिकरण का नया कमिश्नर बनाया गया है।