---Advertisement---

आखिरकार मनोज कुमार सिंह को मुख्य सचिव बनने का मौका मिल ही गया, सेवा विस्तार की हैट्रिक लगाने वाले डीएस मिश्रा चौथी बार में रिटायर।

---Advertisement---

लखनऊ: 30 जून को यूपी के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र सेवानिवृति हो गए है। लगातार तीन बार सेवा विस्तार पाने वाले मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र पहले आईएएस है। मुख्यसचिव बनने के बाद दिसंबर 2021 में इनका रिटायरमेंट था मगर केंद्र सरकार ने इन्हे एक साल का सेवा विस्तार दिया जब समय पूरा हुआ तो केंद्र सरकार दूसरी बार एक वर्ष का सेवा विस्तार दिया फिर जब समय पूरा तो लोकसभा चुनाव के चलते केंद्र सरकार ने 6 माह का तीसरी बार सेवा विस्तार दिया जो 30 जून को पूरा हो गया है मगर इस बार उन्हें चौथी बार सेवा विस्तार नहीं मिल पाया। यूपी की मुख्य सचिव की कुर्सी अब योगी के पसंदीदा अफसर मनोज कुमार सिंह को सौंपी गई है।

कौन है यूपी के नए मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह?

मनोज कुमार सिंह 1988 बैच के आईएएस अधिकारी है जो झारखंड के रहने वाले है। इनके पास कई अहम विभागों की भी जिम्मेदारी है। मुख्य सचिव के साथ मनोज कुमार IIDC भी रहेंगे। अपनी नौकरी के कार्यकाल में मनोज कुमार सिंह ललितपुर, पीलीभीत, गौतमबुद्ध नगर, मुरादाबाद जैसे जिलों के डीएम रह चुके हैं। मुरादाबाद के मंडायुक्त भी वो रहे हैं व इसके अलावा ग्राम्य विकास, पंचायती राज, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग में वो अपर मुख्य सचिव भी रहे है।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment

Live TV