42 कुख्यात अपराधियों का इनकाउंटर करने वाले आईपीएस आलोक प्रियदर्शी को सौंपी गई फर्रुखाबाद की कमान।

---Advertisement---

लखनऊ: लोकसभा चुनाव संपन्न होते ही योगी सरकार अधिकारियों व नेताओं में सामंजस्य स्थापित करने के लिए ताबड़तोड़ ट्रांसफर शुरू कर दिए है। शुक्रवार को चार आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए। जिनमे आलोक प्रियदर्शी फर्रुखाबाद के एसपी बने। विकास कुमार बलरामपुर के एसपी बने है, ब्रजेश सिंह बदायूं के एसपी बने है तो वहीं आईपीएस केशव कुमार को वेटिंग में डाला गया है। अभी कुछ दिन पूर्व आईपीएस और आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर में कई जिलों के डीएम व एसपी बदले गए थे।

आखिर कौन है फर्रुखाबाद के नए एसपी आलोक प्रियदर्शी?

बदायू जनपद के बाद फर्रुखाबाद जनपद की कमान अपने हाथों में लेने वाले 2011 बैच के आईपीएस अधिकारी आलोक प्रियदर्शी किसी परिचय के मोहताज नहीं है। इनकी तैनाती जहां भी रहती है वहां जुर्म की दुनिया में हलचल सी मच जाती है। सन् 1991 ने पीपीएस में चयन होने के बाद आलोक प्रियदर्शी ने फर्ज को ही अपना सच्चा साथी माना और कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा। इन्होंने अभी 42 कुख्यात अपराधियों को ढेर किया है जिसके चलते उन्हें इनकाउंटर स्पेशलिस्ट भी कहा जाता है। ये तीन बार यूपी एसटीएफ में भी रह चुके है। इससे पूर्व में ये बदायूं जनपद के एसपी थे जिन्हे अब फर्रुखाबाद की कमान सौंपी गई है।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment