रिपोर्ट:- दीप शंकर मिश्र”दीप”
लखीमपुर खीरी: जिले में करीब 33 महीने तैनात रहे डीएम महेन्द्र बहादुर सिंह का शासन ने तबादला कर दिया है। गुरुवार की सुबह कलक्ट्रेट सभागार में विदाई समारोह आयोजित किया गया। एसपी गणेश प्रसाद साहा, सीडीओ अनिल सिंह, एडीएम संजय सिंह, डीएफओ सौरिस सहाय, एसडीएम सदर अश्वनी सिंह के अलावा अन्य सभी जिला स्तरीय अधिकारियों, एसडीएम ने पहुंचकर विदाई समारोह में भाग लिया। डीएम रहते महेन्द्र बहादुर सिंह के कार्यव्यवहार की सभी ने सराहना की। अब उनका तबादला सचिव नगर विकास के पद पर हो गया है। उन्होंने भी कहा कि जिले के अधिकारियों ने टीम भावना से काम किया है। जनपद लखीमपुर खीरी जिले की यादें उनके साथ रहेंगी, यहां के लोगों का उन्हे बहुत प्यार मिला जिसे में जीवन पर्यंत नही भुला पाऊंगा।
डीएम एमबी सिंह के सराहनीय कार्य:-
अपने कार्यकाल में एमबी सिंह ने कई सराहनीय कार्यकाल किए है। कोई भी घटना के दौरान ये वहां तत्काल मौके पर पहुंचे थे। जनपदवासी भी इनके कार्यों की सराहना करते देखे जा रहे है। इन्होंने जनपद में लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से निपटाया। ग्राम अमृत सरोवरों व प्राथमिक विद्यालयों की सुंदरता पर ज्यादा फोकस किया। डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने जनपद के जरूरतमंद कुपोषित बच्चों के लिए एक पोषण पोटली तैयार कर उसकी शुरुआत कराई व संपन्न व्यक्ति से एक कुपोषित बच्चे को गोद लेने के लिए प्रेरित किया था। साथ ही “डिनर विद डीएम” कार्यक्रम शुरू किया था। इस पहल से डीएम ने 90% बच्चों को कुपोषण से मुक्त कराया। इस पहल से डीएम महेंद्र बहादुर सिंह की जनपद में काफी सराहना हुई।
इस वजह के चलते यूपी के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र का एक बार फिर बढ़ सकता है कार्यकाल।।