आगरा: यूपी के आगरा के हरिपर्वत इलाके में शौहर अरशद को किसी अन्य युवती के साथ बाजार में शॉपिंग करते देख युवक क़ी पत्नि आपा खो बैठी। महिला ने पति क़ी गर्ल फ्रेंड को बुरी तरह पीटा। महिला ने परिजनों संग मिलकर पति क़ी गर्ल फ्रेंड के बाल भी काट दिए। यही लोग गर्ल फ्रेंड को पीटते हुए चेहरे पर कालिख पोतकऱ उसे कोतवाली ले गए।
युवती बच्चो को ट्यूशन पढ़ाने आती थी
होटल कारोबारी अरशद क़ी पत्नि ने पुलिस को बताया क़ी पति क़ी गर्ल फ्रेंड उनके घर उनके 2 बच्चो को ट्यूशन पढ़ाने आती थी। यही से दोनों क़ी आँख लड़ गई। उसने रोते हुए कहा क़ी इस लड़की ने उनका घर बर्बाद कर दिया।
2 thoughts on “महिला ने पति को उसकी प्रेमिका के साथ पकड़ा, प्रेमिका को पहले पीटा, बाल काटे फिर कालिख पोत पहुंची कोतवाली।”