---Advertisement---

खेती किसानी:- अब सिर्फ ऐसे लोगों को ही मिलेगा किसान सम्मान निधि का लाभ, किसानों के बनेंगे किसान कार्ड।।

---Advertisement---

किसान कार्ड: मोदी सरकार पीएम किसान सम्मान निधि योजना किसानों के लिए काफी कारगर साबित हो रही है। किसान इस योजना की खुद तारीफ करते है और कहते है की ये योजना उस वक्त काम आती है जब किसान जेब खाली होती है। किसान सम्मान निधि में मिलने वाले रुपयों से गरीब तनके का किसान खेतों में बुवाई व सिंचाई इत्यादि का काम करवाता है। साल में तीन बार मिलने वाली दो हजार रुपए की एक किस्त व सालाना 6 हजार रुपए गरीब किसानों को काफी सहूलियत दे रहे। लेकिन अब किसान सम्मान निधि का लाभ पाने के लिए कुछ बदलाव किए गए है।

इस तरह मिलेगा किसान सम्मान निधि का लाभ:-

जिसमे आधारकार्ड की तरह किसान कार्ड बनेगा। एक जुलाई से पूरे प्रदेश में किसान रजिस्ट्री की शुरुआत हो रही है। जिसके माध्यम से किसानों का पूरा विवरण दर्ज किया जाएगा। और एक किसान नंबर जारी होगा जिसके जरिए किसानों का पूरा विवरण देखा जायेगा। इसी नंबर से किसान सम्मान निधि सहित अन्य योजनाओं का लाभ मिलेगा।

मोबाइल ऐप पर दर्ज होगा विवरण

मोदी सरकार की और से कृषि के लिए डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचा तैयार करने के तहत किसान रजिस्ट्री शुरू की जा रही है। केंद्र सरकार की और से तैयार किए गए मोबाइल ऐप पर हर किसान अपना पूरा विवरण दर्ज करा सकता है और देख सकता है।

हर गांव में लगेंगे शिविर:-

एक जुलाई से 31 जुलाई तक हर गांव में शिविर लगेंगे। जिसमे ये किसानों से उनका नाम, पिता का नाम, मोबाइल नंबर, आधार नंबर, सभी गाटा संख्या, गाटे में किसान का अंश व ईकेवाईसी का विवरण दर्ज होगा। यदि किसान की वारासत या बैनामा होता है तो ऐसी स्थिति में बदलाव किया जा सकता है।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment

Live TV