रिपोर्ट:- दीप शंकर मिश्र”दीप”
लखनऊ: वो कहते है की हर किस्से की शुरुआत सुनी अनसुनी कहानियों से होती है। कानों में पड़े दिल को छूते अल्फाजों से होती है, सुनी तो मैंने भी थी एक ऐसे आईएएस अधिकारी की कहानी जो अपनी तेजतर्रार व निष्पक्ष छवि को लेकर लोगों के दिलों में जगह बनाएं हुए है। जी हां हम बात कर रहे हैं यूपी कैडर के आईएएस महेंद्र बहादुर सिंह की जो 2011 बैच के आईएएस अधिकारी है जो मूल रूप से यूपी के फतेहपुर जिले के रहने वाले है। इंजीनियरिंग करने के बाद उन्होंने सिविल सेवा की तैयारी शुरू की और सफलता हासिल कर आईएएस बने। सन् 2013-14 में ये सीतापुर के ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट रह चुके है। शाहजहांपुर और प्रतापगढ़ में सीडीओ के पद पर तैनात रह चुके है वहीं बांदा, रामपुर, मैनपुरी व लखीमपुर खीरी में डीएम रह चुके है। जनपद लखीमपुर खीरी में इनका कार्यकाल 31 माह का रहा जो बेहद शानदार साबित हुआ है। लखीमपुर खीरी इन्होंने लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से निपटाया। मंगलवार को योगी सरकार ने इनका ट्रांसफर नगर विकास विभाग में विशेष सचिव के पद पर किया है। ये गन्ना विभाग में अपर आयुक्त भी रह चुके है।
डीएम मैनपुरी रहते हुए ईशन नदी को चमकाया
महेंद्र बहादुर सिंह जब डीएम मैनपुरी थे तो जिले के लोगों ने इन्हे ईशन नदी में व्याप्त गंदगी के बारे में जानकारी दी। जिससे इन्होंने नदी को स्वच्छ बनाने का जिम्मा उठाते हुए उसकी सफाई करवाई और उसे स्वच्छ नदी के रूप में पहले की तरह विकसित किया। इससे पूर्व ईशन नदी में विकराल गंदगी थी जो अपने अस्तित्व को खोती हुई नजर आ रही थी। इनके इस कार्य को मैनपुरी के जनपद वासी आज भी याद करते है।