गन्ना किसानों के लिए बड़ी खबर, योगी सरकार गन्ने की उत्पादकता बढ़ाने के लिए गन्ना किसानों को दे रही ये सुविधा।।

---Advertisement---

लखनऊ: गन्ना विभाग द्वारा किसानों को गन्ना खेती की उत्तम तकनीकी अपनाकर कम लागत में अधिक उत्पादन, उत्पादकता एवं आमदनी प्राप्त करने हेतु यूपी के सभी गन्ना उत्पादक जिलों के किसानों को गन्ना शोध परिषद के शाहजहाँपुर, सेवरही एवं मुजफ्फरनगर केन्द्रों पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 02 फरवरी 2024 से चल रहा है जिसमें अब तक 90 प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से 7187 गन्ना किसानों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। इस प्रशिक्षण की विशेषता है कि किसानों को वैज्ञानिकों द्वारा सैद्धान्तिक जानकारी पावर प्वांइट प्रजेंटेशन के माध्यम से देने के साथ-साथ ट्राइकोकार्ड एवं ट्राइकोडर्मा जैसे गन्ना उत्पादन हेतु उपयोगी जैव उत्पाद को प्रयोगशाला में तैयार करते हुये दिखाकर उसकी उपयोगिता बतायी जाती है। इसके साथ-साथ शोध प्रक्षेत्र पर गन्ने की विभिन्न किस्मों, बुवाई की विभिन्न विधियों, पेड़ी प्रबन्धन एवं अन्तः फसल के प्रदर्शन प्लाट दिखाकर जानकारी दी जाती है। गन्ना खेती में प्रयुक्त होने वाले विभिन्न कृषि यन्त्रों को प्रक्षेत्र पर डेमों भी किया जाता है। सरकार का उद्देश्य है कि अधिक से अधिक कृषक तकनीकी ज्ञान प्राप्त कर गन्ना खेती को और लाभकर बनायें। उन्होनें कहा कि यह प्रशिक्षण निरन्तर चलता रहेगा। जनपद मुरादाबाद, सम्भल, रामपुर, बरेली, कासगंज, पीलीभीत, बदायूँ, शाहजहाँपुर, लखीमपुर, सीतापुर, हरदोई, कानपुर, रायबरेली, फर्रुखाबाद, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, बाराबंकी, सुल्तानपुर, जौनपुर, बहराइच, गाजीपुर व वाराणसी के किसानों को शाहजहाँपुर संस्थान पर तथा जनपद बलरामपुर, गोण्डा, गोरखपुर, बस्ती, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, देवरिया, कुशीनगर, आजमगढ, बलिया व मऊ के किसानों को सेवरही संस्थान पर एवं जनपद सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, मेरठ, बागपत, हापुड, गाजियाबाद, बुलन्दशहर, अलीगढ़, मथुरा एवं बिजनौर के किसानों को मुजफ्फरनगर संस्थान पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जनपद में स्थित गन्ना विकास परिषदों द्वारा कृषकों का चयन कर प्रशिक्षण हेतु भेजा जाता है। प्रशिक्षण हेतु इच्छुक कृषक स्वयं सम्बन्धित गन्ना विकास परिषद से सम्पर्क कर प्रशिक्षण में भाग ले सकते हैं। प्रथम चक्र में प्रदेश के 50 हजार किसानों को प्रशिक्षित किये जाने का लक्ष्य है। किसानों हेतु यह प्रशिक्षण पूर्णतया निःशुक्ल है तथा प्रशिक्षण का सम्पूर्ण खर्च गन्ना विकास विभाग द्वारा वहन किया जा रहा है।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment