मौसम विभाग: इन दिनों भीषण गर्मी की वजह से सभी परेशान है। लोगों का कहना है गर्मी का इतना प्रकोप कभी नही हुआ। वहीं दोपहर के समय चलने वाली गर्म हवाओ से आमजन मानस बीमार होता जा रहा है। सभी की निगाहे आने वाले मानसून पर टिकी है। किसानों की फसलें सूखती जा रही है तो वही किसान अपनी फसलों को बचाने के लिए अपनी जेब को हल्का कर सिंचाई करने में जुटे है। भीषण गर्मी की वजह से छोटे किसानों की फसलें तो सूखने के कगार पर आ गई है। ऐसे में लोगों का कहना है की यदि बरसात हो जाए तो कुछ राहत मिलेगी वहीं फसलों को भी फायदा मिलेगा।
गन्ने की खेती छोड़ इस किसान ने सेब, कपूर, अंजीर, बादाम की अनोखी खेती कर पैदा किया अच्छा मुनाफा।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को मौसम विभाग की और से बरसात को लेकर राहत भरी खबर मिली है। बुधवार की सुबह ही तेज हवाओं के साथ मेघों ने डेरा डालना शुरु कर दिया है। रिमझिम बारिश को लेकर मानसून ने यूपी में दाखिल हो चुका हैं। आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार 26 जून को प्रदेश में मानसून के आगमन की पूरी सम्भावना थी।
कई जिलों में बरसात हुई भी है बीते तीन दिन पूर्व प्रदेश में सबसे अधिक 4-4 सेंटीमीटर बारिश बागपत व प्रयागराज में दर्ज की गयी। इसके अलावा शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर, महमूदाबाद, सीतापुर, बाराबंकी के रामसनेहीघाट, जौनपुर के शाहगंज, सम्भल के गुन्नौर में एक-एक सेंटीमीटर बारिश हुई। 26 जून को गोरखपुर, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, हरदोई, बहराइच और आसपास के इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। उन्होंने बताया कि 26-27 जून को मानसून पूर्वी उत्तर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में सक्रिय होने की उम्मीद है।