अनोखी शादी:- ऐसी क्या रही वजह की महिला सिपाही व पुरुष को पुलिस की मौजूदगी में करनी पड़ी शादी, देखें वीडियो।

---Advertisement---

उन्नाव: यूपी के जिला उन्नाव में एक अनोखी शादी देखने को मिली। जहां दो प्रेमी प्रेमिका ने आनन फानन में पुलिस की मौजूदगी के दौरान मंदिर में शादी कर ली। दोनो प्रेमी प्रेमिका भी यूपी पुलिस में सिपाही है और एक ही थाने में तैनात है।

दरअसल यूपी के जनपद उन्नाव की सदर कोतवाली में तैनात सिपाही योगेंद्र का महिला सिपाही के साथ बीते दो वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दो वर्षों में दोनो के प्रेम ने खूब मिठास घोली और एक दूसरे से मिलते रहे मगर उसके बाद प्रेमी सिपाही योगेंद्र अपनी प्रेमिका से दूरियां बनाने लगा। कुछ दिन मामला चला मगर जब जानकारी हुई की योगेंद्र किसी अन्य जगह शादी करने जा रहा है तो महिला सिपाही ने पहले तो उसे समझाने का प्रयास किया मगर जब बात नही बनी तो उसकी शिकायत करते हुए सिपाही योगेंद्र पर रेप

Samsung galaxy ने लांच किया अब तक का सबसे गजब tablet, धांसू लुक और शानदार फीचर्स।।

सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करवा दिया। फिर क्या सिपाही योगेंद्र को जेल के साथ नौकरी जाने का डर सताने लगा। इस डर से दोनो ने पुलिस की मौजूदगी में मंदिर में सात फेरे लेकर शादी कर ली। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कोतवाली प्रभारी प्रमोद मिश्रा ने बताया कि, दोनों ने शादी कर ली है। अब लड़की जो चाहेगी उसी के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यूपी के एक छोटे से गांव की रहने वाली शिवानी कुमारी बिग बॉस में आ रही नजर, फीस जमा करने वाले रुपयों से खरीदा था फोन।।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment