15 हजार की शर्त में हार गई जिंदगी, स्टंटबाजी में पलटा ट्रैक्टर युवक की मौत, देखें हैरतअंगेज वीडियो।

---Advertisement---

लखनऊ: इन दिनों सोशल मीडिया का दौर है और आए दिन हमने ऐसे कई वीडियो देखे होंगे जिसमे लोग स्टंटबाजी करते नजर आते है। उन्हे ये नही पता होता है की जरा सी लापरवाही में जान तक जा सकती है। हालाकि स्टंटबाजी को लेकर पुलिस अलर्ट है और ऐसे लोगों पर बीते दिनों में कार्यवाही भी की गई है।

रविवार को लखनऊ के इटौंजा में ट्रैक्टर स्टंटबाजी को लेकर एक युवक ने अपनी जान गवां दी। बताया जा रहा है की सीतापुर के अटरिया हिम्मतनगर निवासी नीरज(29) इटौंजा के अटेसुवा गांव के एक मैदान में अपना महेंद्रा ट्रैक्टर लेकर आए और अजरैलापुर के रहने वाले जोगेंद्र नाम के युवक से ट्रैक्टर खींचने को लेकर 15 हजार की शर्त लग गई। फिर क्या दोनो लोग मोटी चैन में ट्रैक्टरों को बांध कर खींचना स्टार्ट करते है। जोगेंद्र जैसे ही अपने ट्रैक्टर की स्पीड बढ़ाता है तभी नीरज का ट्रैक्टर पलट जाता है और उसी के नीचे दबकर उसकी मौत हो जाती है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पीएम के लिए भेज दिया है और स्टेंट करने वाले दूसरे युवक जोगेंद्र को हिरासत में लिया है।

रील्स बनाने की धुन में युवा बच्चे अपनी जान खतरे में डालकर कर रहे खतरनाक स्टंट, देखें वायरल वीडियो।।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment