---Advertisement---

क्या आप जानते है की धौरहरा के नवागत सांसद आनंद भदौरिया आखिर क्यों माने जाते सपा प्रमुख अखिलेश यादव के करीबी?

---Advertisement---

लखनऊ: जिस समाजवादी पार्टी के नेता को डीआईजी ने कभी अपने जूते से रगड़ा था वही आज सांसद बन गया है। जी हां हम बात कर रहे है लोकसभा धौरहरा से समाजवादी पार्टी के नवागत सांसद आनंद भदौरिया की जो अखिलेश यादव के सबसे खास नेताओं में गिने जाते है मगर क्या आपने कभी ये सोचा है की आनंद भदौरिया अखिलेश यादव के सबसे खास नेताओं में कब और कैसे हुए?

रील्स बनाने की धुन में युवा बच्चे अपनी जान खतरे में डालकर कर रहे खतरनाक स्टंट, देखें वायरल वीडियो।।

चलिए बताते है, बात सन 2011 की है जब यूपी में बसपा की सरकार थी और सीएम की कुर्सी पर बसपा सुप्रीमो मायावती बैठी थी। समाजवादी पार्टी के एक विरोध प्रदर्शन के दौरान तत्कालीन डीआईजी ने आनंद भदौरिया के सिर पर जूता रख कर रगड़ दिया था। उस वक्त किसी पत्रकार ने वो तस्वीर बड़ी सहजता से खींच ली और वायरल कर दी थी। तस्वीर वायरल होने के बाद बसपा सरकार की काफी किरकिरी हुई थी। तस्वीर वायरल होते ही आनंद भदौरिया सपा प्रमुख अखिलेश यादव की नजरों में आ गए तब से लेकर आज तक आनंद भदौरिया अखिलेश यादव पर अपना विश्वास बनाए हुए है और उनके सबसे खास नेताओं में गिने जाते है।

बेहतरीन लुक व धांसू कैमरा के साथ Realme ने मार्केट में मारी इंट्री, कम दाम में अब तक का सबसे लाजवाब फोन।।

अभी हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में अखिलेश यादव ने लोकसभा धौरहरा से आनंद भदौरिया को अपनी पार्टी से उतारा था। इनके सामने भाजपा पार्टी से रेखा वर्मा व बसपा पार्टी से श्याम किशोर अवस्थी चुनावी मैदान में उतरे थे। आनंद भदौरिया ने भाजपा प्रत्याशी रेखा वर्मा को हराकर धौरहरा के सांसद बने है। जिससे अखिलेश की नजरों आनंद भदौरिया और भी खरे उतरे है और पार्टी में मजबूती बनाई है।

अब आपके मोबाइल में कॉल करने वाले का दिखेगा नाम, किसी अन्य ऐप की जरूरत हुई खत्म।।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment

Live TV