दुधवा नेशनल पार्क में नाग नागिन का हैरतअंगेज प्रेम मिलाप, पर्यटकों ने वायरल किया वीडियो।।

---Advertisement---

नाग नागिन डांस: हम में से बहुत से लोगों ने नाग नागिन से संबंधित फिल्में जरूर देखी होगी। उन फिल्मों में नाग नागिन के डांस को भी देखा होगा मगर क्या आपने असलियत में नाग नागिन के डांस को देखा है अगर नही तो आज हम आपको नाग नागिन के डांस का रियल वीडियो आपको दिखाएंगे।

ये वीडियो उत्तर प्रदेश के जनपद लखीमपुर खीरी के नेपाल बॉर्डर पर स्थित दुधवा नेशनल पार्क है। दुधवा के जंगल में एक नाग नागिन का जोड़ा प्रेम मिलाप करता देखा गया। नाग नागिन के इस प्रेम मिलाप डांस को देख आप भी हैरत के रह जायेंगे। बताते है की यह मौसम सापों के मिलाप के लिए सबसे अच्छा होता है और इस मौसम अक्सर सांप प्रेम मिलाप करते देखे जाते है। वैसे दुधवा नेशनल पार्क बाघों के दीदार के लिए प्रसिद्ध है मगर यहां कई प्रकार के और भी जीव जंतु व जंगली जानवर पाए जाते है।

मात्र रु०50 खर्च करने के बाद कर लें यह छोटा सा काम तो आपका कूलर भी देगा AC जैसी ठंडी हवा, देखें पूरा वीडियो।।

यहां सांपो की बात करें तो यहां कई प्रजातियों के सांप भी पाए जाते है जिनमे अजगर व किंग कोबरा सबसे ज्यादा देखा जाता है। यहां आने वाले पर्यटक जंगली जानवरों के साथ विभिन्न प्रकार के जीव जंतुओं का भी दीदार करते है। नाग नागिन के प्रेम मिलाप का यह वीडियो देख लोग में खासा उत्साह है और इस वीडियो को देख यूजर तरह तरह की अपनी क्रिया व प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे है।

वर्दी पहनकर महिला सिपाही पर चढ़ा रील का बुखार, वीडियो वायरल होने के बाद शुरू हुई जांच।।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment