---Advertisement---

यूपी में मानसून की इंट्री के बाद इन जिलों में तेज आंधी के साथ होगी भारी बरसात, मौसम विभाग ने चेताया।

---Advertisement---

मौसम विभाग: इन दिनों पड़ रही भीषण गर्मी व तेज गर्म हवाओं से इंसान परेशान है। सुबह से गर्म हवाएं मौसम को और भी गर्म बनाती है जिससे कई लोगों की लू के चपेट में आने से मौत भी हो चुकी है। गुरुवार को हुई बरसात व तेज आंधी की वजह से मौसम का तापमान थोड़ा कम पड़ है मगर अब भी कई जगहों पर भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है।
तपती धूप से सुख रही फसलें साफ तौर से किसानों के माथे पर चिंता की सिमटन के रूप में देखी जा सकती है। किसानों को बेसब्री से बरसात का इंतजार है। जिससे किसानों की फसल की सिंचाई हो सके व रबी फसल की बुवाई कर सके। तपती धूप का असर सबसे ज्यादा गन्ने की फसल पर देखने को मिल रहा है। गन्ने की फसल बचाने के लिए किसान अपने खेतों में सिंचाई करते करते परेशान है अब सिर्फ उन्हे बरसात का ही इंतजार है। वहीं किसानों का कहना है की इससे पहले कभी भी मानसून इतना लेट में नहीं आया।

वर्दी पहनकर महिला सिपाही पर चढ़ा रील का बुखार, वीडियो वायरल होने के बाद शुरू हुई जांच।।

मानसून की इंट्री गर्मी से मिलेगी राहत:-

मौसम विभाग के अनुसार सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर और आसपास के इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश होगी। इसके साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने के आसार हैं वहीं प्रयागराज, वाराणसी, संत रविदास नगर, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, गोंडा, श्रावस्ती और उसके आसपास के इलाकों में बादल छाए रहेंगे।

रील्स बनाने की धुन में युवा बच्चे अपनी जान खतरे में डालकर कर रहे खतरनाक स्टंट, देखें वायरल वीडियो।।

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

दीप शंकर मिश्र"दीप":- संपादक

पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

---Advertisement---
PT 2
PT 4
PT 3
PT 1
P Adv

Leave a comment

Live TV