लखनऊ: आज कल हम सभी देख रहे है की सोशल मीडिया पर फैमस होने के लिए लोग क्या से क्या कर रहे है। कई वीडियो ऐसे है जिन्हे देख हंसी नहीं रुकती तो कई वीडियो ऐसे भी होते है जो लोगों के अंदर छिपे हुए हुनर को दुनिया में प्रसिद्धि दिलाते है। यही सोशल मीडिया न जाने कितने लोगों को रातों रात स्टार बना चुका है। उदहारण के तौर पर रानू मंडल हो या भुबन बदयाकर हो ऐसे कई लोगों को सोशल मीडिया ने ही स्टार बनाया है।
कई लोगों को फैमस होता देख रील का बुखार कुछ खाकी धारियों पर भी चढ़ा और कई खाकी धारियों ने रील बनाना शुरू किया मगर डीजीपी के आदेश के बाद जब रील बनाने वाले पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही हुई तो विभाग में रील का जुनून कम होने लगा। डीजीपी के शख्त निर्देशों के बाद भी कुछ पुलिस कर्मी अब भी वर्दी में रील बनाने से बाज नहीं आ रहे है।
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक महिला सिपाही की वर्दी में रील जोरों से वायरल हो रही है। महिला सिपाही का नाम लक्ष्मी कुमारी है जो हजरतगंज के महिला थाने में तैनात है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार महिला सिपाही की रील वायरल होने बाद अधिकारी हरकत में आए और हजरतगंज महिला थाने की प्रभारी को पूरे प्रकरण की जांच सौंपी गई है। जांच के आधार पर महिला सिपाही पर कार्यवाही की बात कही जा रही है।