लखीमपुर खीरी: जनपद में इन दिनों बाघों के हमले से मौतों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। आए दिन बाघ किसी न किसी को जख्मी कर देता है या फिर मार देता है। ऐसी स्थिति में बाघों वाली लोकेशन पर किसानों को खेती करने में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बताया यह जा रहा है की बाघों को जंगलों से ज्यादा गन्ना बहुत भा रहा है जिससे बाघ जंगलों से निकलकर गन्नों में डेरा डालें हुए है। जरा सी आहट पर वो हमले के लिए तैयार रहते है और पलक झपकते ही काम तमाम कर देते है।
मंगलवार की सुबह जनपद के रेहरिया गांव निवासी पवन सिंह गन्ने के खेत में खाद डालने के लिए गए हुए थे। गन्ने में बैठे बाघ ने उन पर हमला कर दिया और बुरी तरह से जख्मी कर दिया। सूचना पर वनविभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और बाघ के पगचिन्हों को तलाशा इस दौरान गांव की भारी भीड़ भी मौके पर मौजूद रही। ज्यादा शोर गुल सुन बाघ एक खेत से निकल दूसरे गन्ने के खेत में घुस गया। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फिलहाल वनविभाग ने बाघ की चहलकदमी के चलते रेहरिया मंझगवा मार्ग बंद करना पड़ा साथ यह भी अपील की गई कोई भी खेतों में नहीं जायेगा।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रेंजर नरेश पाल सिंह ने कहा है की बाघ जंगल की और चला गया है फिर भी लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है जल्द ही बाघ की गतिविधि के आधार पर रास्ता खोलने का निर्णय लिया जाएगा।।